businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने भारत का पहला कर्व गेमिंग मॉनिटर लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung launched india first curved gaming monitor 167001नई दिल्ली। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को भारत का पहला और दुनिया का सबसे ज्यादा कर्व वाला गेमिंग मॉनिटर लांच किया, जिसका रेसपांस टाइम 1 मिलीसेकेंड है।

कव्र्ड गेमिंग मॉनिटर - एलसी24एफजी70 और एलसी27एफजी70 की कीमत क्रमश: 35,000 रुपये और 42,000 रुपये रख गई है। इनमें सैमसंग के क्वांटम डॉट पिक्चर तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो कि अधिक जीवंत और प्राकृतिक रंग उत्पन्न करता है। इसके कव्र्ड स्क्रीन पर वाइडस्प्रेड व्यू गेमिंग के अनुभव को बढ़ा देता है।

सैमसंग इंडिया के निदेश (सीई बी2बी) पुनीत सेठी ने एक बयान में बताया, ‘‘गेमर्स मॉनिटर में उन्नत प्रौद्योगिकी तकनीक की मांग कर रहे थे, ताकि वे गेम में हर सूक्ष्म अंतर का आनंद उठा सकें। देश में गेमिंग के अनुभव को बढ़ाने के लिए बेहतर मॉनिटर की जरूरत थी।’’
(आईएएनएस)

[@ कोहली नं.1, T20 में ये हैं भारत-इंग्लैंड के 5-5 टॉप बल्लेबाज]


[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]


[@ Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal]