businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति सुजुकी वाहनों की बिक्री में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 sales of maruti suzuki go downनई दिल्ली। मारूति सुजुकी ने गुरूवार को कहा कि अप्रैल में माह में निर्यात सहित इसकी कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 11.4 फीसदी कम रही। इस माह इसके 97,302 वाहनों की बिक्री हुई है। अप्रैल 2013 में कंपनी ने 86,196 वाहनों की बिRी की थी।

कंपनी की घरेलू बिक्री साल-दर-साल आधार पर 12.6 फीसदी कम रही। इस साल अप्रैल में घरेलू बाजार में कंपनी के 79,119 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि 2013 में इस महीने घरेलू बाजार में 90,523 वाहनों की बिक्री हुई थी। इस महीने मारूति के जिप्सी, गैंड्र विटारा और एर्टिगा जैसे वाहनों की बिक्री भी साल-दर-साल 5.8 फीसदी कम रही। इस साल ऎसे 5,011 वाहनों की बिक्री हुई है, जबकि 2013 में ऎसे 5,318 वाहनों की बिक्री हुई थी।

मारूति सुजुकी ने हालांकि पिछले महीने 7,077 वाहनों का निर्यात किया, जो कि साल-दर-साल आधार पर 4.4 फीसदी बढा है। पिछले साल इस महीने में कंपनी के 6,779 वाहनों का निर्यात हुआ है। मारूति के एम800, आल्टो, ए-स्टार, वेगनआर, स्विफ्ट, इस्टाइलो, रिट्ज, डिजायर, एसएक्स4, किजाशी जैसी यात्री ब्रांड कारों की बिक्री साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी गिरकर 65,786 रही, जबकि अप्रैल 2013 में इनकी कुल बिRी 76,509 थी।