businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेल की वृद्धि दर फरवरी में 9 फीसद रही

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sail growth up 9 percent in february to ramp up production 298184नई दिल्ली। सरकारी स्टील निर्माता स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) अपने उत्पादन में तेजी लाने की तैयारी कर रही है, क्योंकि कंपनी ने कच्चे स्टील के उत्पादन में 9 फीसदी की वृद्धि दर हासिल कर ली है और फरवरी में कुल 12.72 लाख टन कच्चे स्टील का उत्पादन किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

साल 2018 के फरवरी माह के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए सेल के अध्यक्ष पी. के. सिंह ने आधुनिकीकरण और नई इकाइयों में उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ बाकी परियोजनाओं को खत्म करने पर जोर दिया।

बयान में कहा गया कि उन्होंने उत्पादन में तेजी लाने की सलाह दी और माह में उच्च उत्पादन का लक्ष्य रखा।

सेल आधुनिकीकरण और विस्तार को पूरा करने के अंतिम चरण में है, केवल भिलाई स्टील संयंत्र में कुछ आधुनिकीकरण का काम बाकी है।

प्रदर्शन की समीक्षा करने के दौरान सिंह ने भिलाई स्टील प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाल में ही शुरू ब्लास्ट फर्नेस, महामाया, यूनिवर्सल रेल मिल, और स्टील मेल्टिंग शॉप 3 का दौरा किया।
(आईएएनएस)

[@ पासवर्ड लॉक गुजरे जमाने की बात, देखिए कुछ हाईटेक तकनीक]


[@ प्याज बहुत ही उपयोगी,इसमें हैं यहगुण]


[@ इन उपाय से बचा सकते हैं अपने फोन को हैक होने से]