businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रोडीज रोस्टेल एक्सपेरिएंशिएल हॉलिडे के लिए खोलेगा 15 रिजॉर्ट, 100 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 roadies rostel to open 15 resorts for experiential holidays targets revenue of rs 100 crore 566144नई दिल्ली। भारत में पर्यटकों को एक अलग तरह का अनुभव प्रदान करने के लिए रूस्टेल्स इंडिया ने वायाकॉम18 कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ हाथ मिलाया है। दोनों ने मिलकर 'रोडीज रोस्टेल' लॉन्च किया है जो हॉलिडे अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करेगा। रोडीज के पॉप-कल्चर को बनाए रखने की प्रतिबद्धता में रूस्टेल्स इंडिया और वायकॉम 18 की कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अहमदाबाद में पहला एक्सपेरिएंशिएल मॉडर्न स्पेस लॉन्च किया।

कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा है।

रूस्टेल्स इंडिया के बिजनेस डेवलपमेंट के फाउंडर और डायरेक्टर अंकित गुप्ता ने कहा, हमें वायाकॉम18 कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ इस रणनीतिक साझेदारी को शुरू करने और रोडीज रोस्टेल लॉन्च करने की खुशी है। इस ब्रांड के जरिए हम ट्रेवल्स बेस को हासिल करना चाहते हैं। हम देश में परिचालन का विस्तार करने की अपनी योजनाओं के प्रति प्रतिबद्ध हैं और भारत के लोकप्रिय स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष सेवाएं प्रदान करना जारी रखेंगे।

रोडीज रोस्टेल उन सभी एडवेंचर्स लविंग बैकपैकर्स और मिलेनियल्स के लिए एक परफेक्ट प्लेस के रूप में काम करेगा जो नेटवर्क बनाना चाहते हैं, एकजुट होना चाहते हैं और मौज-मस्ती करना चाहते हैं। बोरिंग छुट्टियों के बजाय, मेहमानों को मॉडर्न स्पेस का आनंद मिलेगा। यह कम्युनिटी लाउंज, बाइकर गैरेज से प्रेरित एक कैफे और रोडीज-थीम वाली डिकोर के साथ पूरा होता है, जो उनके प्रवास को वास्तव में अविस्मरणीय बना देगा।

रोडीज एक कल्चरल फेनोमेनन है। रोडीज रोस्टेल के साथ लोग एक्सपेरिएंशिएल जोन और ऊबड़-खाबड़ इंटिरियर पर रोडीज की तरह सड़कों पर चलने में सक्षम होंगे।

इस ब्रांड के तहत पहले रिसॉर्ट का नाम रोडीज रोस्टेल लीजर आर्क है और यह अहमदाबाद में खुलेगा।

वायकॉम18 के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बिजनेस हेड सचिन पुणतांबेकर ने कहा, रोमांच और जुनून की भावना के साथ, हम रोडीज रोस्टेल के लॉन्च के लिए रूस्टेल्स इंडिया के साथ अपने सहयोग की घोषणा करते हुए एक्साइटेड हैं। साथ में, हम मेहमाननवाजी की सीमाओं को फिर से परिभाषित करने और यात्रा और बैकपैकिंग के दायरे में रोडीज की भावना लाने के लिए एक रोमांचकारी ओडिसी शुरू करना चाहते हैं।

रोडीज रोस्टेल ने अपने लिए एक टारगेट निर्धारित किया है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रमुख हॉलिडे लोकेशन्स में 15 फ्रैंचाइजी-बेस्ड थीम होटल खोलने की योजना है। इन हॉलिडे डेस्टिनेशन में बेंगलुरु, शिमला, मनाली, कसौली और गोवा शामिल हैं।

अहमदाबाद में रोडीज रोस्टेल लीजर आर्क मेहमानों को एक शानदार अनुभव व बेहतरीन मेहमाननवाजी का आनंद प्रदान करना चाहता है। मेहमानों के भाग लेने के लिए रिसॉर्ट में बहुत सारे स्पोर्ट्स और अन्य एक्टिविटी होंगी।

जो मेहमान अपने हॉलीडे के एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं, उनके लिए 17 रोडीज-थीम रुम्स हैं, ये एडवेंचर से भरपूर होगा।

--आईएएनएस

[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]