businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरइंफ्रा का मुनाफा घटकर 544 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Nov 12, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rinfra q2 consolidated net profit at rs 544 cr 271137मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर (आरइंफ्रा) के मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई और यह 544 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में यह 571 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढक़र 7,621 करोड़ रुपये हो गई, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,293 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी एबिट्डा (कर, खर्च आदि घटाकर की गई कमाई) 6 फीसदी बढक़र 2,256 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,138 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने मुंबई और दिल्ली के अपने उपभोक्ता आधार में 77,200 नए घर जोड़े।

वितरण कारोबार के बारे में आरइंफ्रा ने कहा कि उसने डब्ल्यूआरएसएसएस ट्रांसमिशन परियोजना की 100 फीसदी बिक्री अडानी ट्रांसमिशन को 1,000 करोड़ रुपये में की है और इससे मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार ने बिजली, सडक़, रेलवे, बंदरगाह और विशाल अवसंरना परियोजनाओं की योजना बनाई है, जिसमें सालाना 2 करोड़ रुपये का अवसर है। कंपनी ने बिजली, परिवहन और सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर में 50,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई है।’’

बयान में कहा गया कि सडक़ अवसंरचना खंड में सभी 11 राजस्व पैदा कंरनेवाली संपत्तियों से कंपनी ने 255 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘दिल्ली, आगरा और पुणे सतारा परियोजनाओं को छोडक़र सभी परियोजनाएं वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।’’

इसके अलावा आरइंफ्रा ने मुंबई मेट्रो वन परियोजना से समीक्षाधीन तिमाही में 74 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया।

(आईएएनएस)

[@ भारत में भी है शादी से पहले हनीमून मनाने की प्रथा!]


[@ इन 7 सरल उपाय से चमकाएं अपनी किस्मत]


[@ खट्टी इमली के इतने लाभ जानकर चौंक जाएंगे आप]