businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरआईएल खरीदेगी एआई-आधारित एडुटेक कंपनी एमबाइब की हिस्सेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ril to buy 73 percent stake in ai based edutech firm embibe 306907मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित एजुकेशन प्लेटफार्म इंडियाविडुअल लर्निंग प्रा. लि. (एमबाइब) की 72.69 फीसदी हिस्सेदारी उसके वर्तमान निवेशकों से अगले तीन सालों में खरीदेगी।

यहां जारी एक बयान में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि वह एमबाइब में 18 करोड़ डॉलर के बराबर रुपये का निवेश करेगी, जो  डेटा एनालिटिक्स का लाभ उठाकर प्रत्येक छात्र/छात्रा के लिए व्यक्तिगत शिक्षण मुहैया कराता है।

बयान में कहा गया, ‘‘रिलायंस ने एमबाइब के वर्तमान निवेशकों के साथ 72.69 फीसदी शेयरों की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए बाध्यकारी समझौता किया है।’’

बयान में कहा गया कि एमबाइल की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अदिति अवस्थी कंपनी में अपनी भूमिका को जारी रखेंगी और कारोबार को आगे बढ़ाएंगी।

आरआईएल की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के निदेश क आकाश अंबानी ने बयान में कहा, ‘‘एमबाइब में निवेश भारत और दुनिया भर में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए रिलायंस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है और प्रौद्योगिकी की तैनाती के जरिए छात्रों के व्यापक समूह के लिए शिक्षा को सुलभ बनाना है।’’
(आईएएनएस)

[@ 12th के बाद इन्हे बना सकते है आप करियर ऑपशन्स ]


[@ बच्चा सीखने में हो धीमा तो खिलाओ दालचीनी ]


[@ बचपन में ऐसे दिखते थे आपके पसंदीदा स्टार्स]