businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस पॉवर के सासन खदान को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance powers sasan mine awarded national safety award 247586नई दिल्ली। रिलायंस पॉवर ने गुरुवार को कहा कि उसकी सासन कैप्टिव कोयले की खदान को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (खनन) 2013 और 2014 प्राप्त हुए हैं।

कंपनी के मुताबिक सासन माइन को उसकी ‘सराहानीय सुरक्षित काम के माहौल और सुरक्षा अभ्यास’ को लेकर मिला है।

यह पुरस्कार यहां गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा प्रदान किए गए।

सासन माइन (मोहर एंड मोहर अमलोहरी एक्सटेंशन कोल माइन्स) द्वारा सासन अल्ट्रा मेगा पॉवर परियोजना (यूएमपीपी) को ईंधन की आपूर्ति की जाती है। यह रिलायंस पॉवर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

रिलायंस पॉवर, रिलायंस समूह का हिस्सा है, जो देश की प्रमुख बिजली प्रदाता और कोयला संसाधन कंपनी है।

कंपनी के पास निजी क्षेत्र में सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें कोयला, गैस, जल विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा शामिल है। इसका ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो 5,945 मेगावॉट है।
(आईएएनएस)

[@ यह है स्वर्ग का झरना, जहां से कोई नहीं लौटा वापस]


[@ 21 को होंगे शनि वक्री, कुछ राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, कुछ का बंटाधार ]


[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष ]