businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस जियो सिम की होगी होम डिलीवरी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 reliance jio plans home delivery of jio sims 92579नई दिल्ली। रिलायंस जियो जहां 31 दिसंबर तक अपने ग्राहकों को फ्री प्लान दे रहा है,दूसरी तरफ ग्राहकों को ये सिम लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड रही है। कई लोगों के सामने सिम एक्टिवेशन को लेकर दिक्कतें आ रही हैं।

लेकिन अब रिलायंस अपने ग्राहकों की ये सभी दिक्कत दूर करने जा रहा है और वह जल्द ही होम डिलीवरी कि जरिए जियो का सिम अपने ग्राहकों को भेजेगा। जियो की मार्केट में काफी डिमांड है और इसको लेकर ही कंपनी अब एक ऑनलाइन वेबसाइट लेकर आ रही है। लोग इस ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना जियो का सिम बुक करा सकते हैं। बस इसके लिए ग्राहक को अपनी कुछ जानकारी देनी होगी। एक बार ग्राहक का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कंपनी आवेदनकर्ता को 5 से 7 दिन में सिम उसके घर के पते पर भिजवा देगी।

रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है और जल्द ही मेट्रो शहरों में इस सुविधा को लॉन्च कर सकती है। अगर ऎसा होता है तो जल्द ही ग्राहकों को सिम मिलने की दिक्कत काफी हद तक दूर हो जाएगी। हालांकि सिम के एक्टिवेशन करना भी एक समस्या है और कंपनी के सामने उसको भी दूर करना एक चुनौती होगी।