businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 17.3 फीसदी बढक़र 9435 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance industries q4 net profit up 173 percent at rs 9435 crore 309884मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) का मुनाफा 9,435 करोड़ रुपये रहा, जोकि साल-दर-साल आधार पर 17.3 फीसदी की बढ़ोतरी है। कंपनी ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में आरआईएल ने 8,046 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी के राजस्व में 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1,29,120 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 92,889 करोड़ रुपये था।

आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 रिलायंस के लिए ऐतिहासिक वर्ष रहा, जहां हमने परिचालन और वित्तीय दोनों मानकों पर कई रिकार्ड स्थापित किए। रिलांयस हमारे प्रमुख व्यवसायों के साथ 10 अरब डॉलर से अधिक की रिकार्ड पीबीडीआईटी (मूल्य ह्रास, ब्याज और कर चुकाने से पहले का लाभ) हासिल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है, जिसमें रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल और डिजिटल सर्विसिस कारोबार की रिकार्ड कमाई का योगदान है।’’
(आईएएनएस)

[@ सदा जवां बनाए रखती है दालचीनी, जानिए ऐसे कई फायदे]


[@ बिगडे काम भी बनने लगेंगे अगर घर में रखें ये 5 चीज]


[@ गौर से देखिए इन तस्वीरों को, नजर आएंगे अजीब चेहरे!]