businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस होम फाइनेंस की आय 46 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance home finance income increase by 46 percent 309364मुंबई। रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) की आय में पिछले वित्तवर्ष में 46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक बयान में कंपनी ने कहा कि पिछले वित्तवर्ष में उसकी कुल आय 1,671 करोड़ रुपये रही, जबकि उसके प्रबंधन में शामिल कुल परिसंपत्तियों की कीमत 16,389 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्तवर्ष की तुलना में 47 फीसदी अधिक है।

साल 2018 में 31 मार्च को खत्म हुए वित्तवर्ष में कंपनी ने कुल 8,695 करोड़ का ऋण वितरित किया, जो साल-दर-साल आधार पर 19 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र सुधालकर ने एक बयान में कहा, वित्तवर्ष 2018 में उद्योग की तुलना में आरएचएफएल तेजी से बढ़ी है और मुनाफे में काफी सुधार हुआ है, जो परिचालन क्षमता में निरंतर सुधार और, स्वनियोजित ग्राहकों और किफायती आवास खंडों पर जोर देने का नतीज है। दोनों ही खंडों में बहुत अधिक विकास क्षमता है।

[@ बच्‍चों को नजर से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय]


[@ दूध किसके पहले-किसके बाद नहीं पीएं... ]


[@ इन 7 सरल उपाय से चमकाएं अपनी किस्मत]