businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance general insurance gets final observation letter from sebi 275792मुंबई। रिलायंस जनरल इश्योरेंस कं. लि. ने गुरुवार को कहा कि उसे आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने के लिए बाजार नियामक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने बताया कि सेबी ने उसके द्वारा नौ अक्टूबर को दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) पर अपना अंतिम अवलोकन पत्र जारी कर दिया है।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘इस आईपीओ के तहत कंपनी 1.67 करोड़ से अधिक नए शेयर जारी करेगी। साथ ही 5.03 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश करेगी। इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगा।’’

बयान के मुताबिक, इस आईपीओ से मिली राशि का उपयोग कंपनी अपनी वित्तीय हालत को सुधारने और भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस, रिलायंस कैपिटल लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

(आईएएनएस)

[@ कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...]


[@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]


[@ पुराने प्यार को भुलाने के लिए...]