businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस एनर्जी ने मुंबई में बिजली चोरों के खिलाफ मामले दर्ज कराए

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance energy files cases against power thieves in mumbai 244185मुंबई। बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रिलायंस एनर्जी की पूर्वी डिवीजन की सतर्कता टीम ने यहां गोवंडी इलाके में 10 अवैध बिजली वितरकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी।

इन आरोपियों में मो. अख्तर खान, उनके भाई अनवर खान, अय्याज खान, जुबेर उर्फ पप्पा, अशरफ हासमी, सद्दाम इसरार खान, शहाबुद्दीन एम. इदरासी, शकील चोरवा, इमरान बाबा शेर और अबरार अली शामिल हैं।

अबरार अली के चार सहयोगियों पर भी रिलायंस इनर्जी के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने अब तक इसरार खान, जुबेर और अख्तर खान को गिरफ्तार किया है जिसे अदालत से दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

कंपनी के तकनीशियन गोवंडी के बैंगनवाडी के इंदिरा नगर में एक पोल पर बिजली चोरी रोकनेवाला डिवाइस स्थापित करने गए थे, जब उन्हें आरोपियों ने चाकू लेकर जान से मारने की धमकी दी।

कंपनी ने कर्मियों ने उसके बाद शिवाजी नगर पुलिस थाने में सुरक्षा मुहैया कराने की शिकायत दर्ज कराई और बाद में वह उपकरण पोल पर लगाया गया।

रिलायंस एनर्जी के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस उपकरण को बिजली चोरी करने के लिए नुकसान पहुंचाया गया और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। (आईएएनएस)

[@ पढ़े: नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया]


[@ शरीर के चिन्हों (सामुद्रिक लक्षणों) से जानें स्त्रीयों की विशेषता]


[@ ऐश ने पूछा अराध्या से सवाल, किसे पोज दे रही थी? मिला यह क्यूट जवाब]