businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस कैपिटल के शेयरधारकों ने डिमर्जर योजना को मंजूरी दी

Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance capital shareholders approve demerger scheme 240089मुंबई। वित्तीय सेवा की प्रमुख कंपनी रिलायंस कैपिटल ने सोमवार को कहा कि उसके शेयरधारकों ने रिलायंस होम फाइनेंस के लिए डिमर्जर योजना को स्वीकृति दे दी है।

कंपनी के अनुसार, सोमवार को न्यायाधिकरण द्वारा बुलाई गई शेयरधारकों की आम बैठक में डिमर्जर योजना को 99.59 प्रतिशत मतों के साथ स्वीकृति दी गई। यह योजना रिलायंस होम फाइनेंस को शेयरबाजार में एक स्वतंत्र सूची में दर्ज होने का मौका देगी।   

रिलायंस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक (ईडी) अनमोल अंबाली ने कहा, ‘‘डिमर्जर रिलायंस होम फाइनेंस को अगले कुछ हफ्तों में स्टॉक एक्सचेंजों में एक स्वतंत्र सूची में दर्ज होने की सुविधा देगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव हमारे शेयरधारकों के लिए वास्तविक मूल्य खरीदने का मार्ग खोलेगा, जिन्हें रिलायंस कैपिटल में प्रत्येक शेयर के लिए रिलायंस होम फाइनेंस में बिना किसी कीमत में एक शेयर आवंटित किया जाएगा।’’

इस योजना के अनुसार, रिलायंस कैपिटल के पास रिलायंस होम फाइनेंस में 51 प्रतिशत शेयर होंगे और अगले 18 महीनों में उधार पुस्तिका को बहुआयामी बनाने के लिए पर्याप्त रूप से पूंजीकृत किया जाएगा।

रिलायंस होम फाइनेंस की संपत्ति 30 जून तक 13,022 करोड़(2 अरब डॉलर) थी।

कंपनी ने कहा कि शेयरधारकों द्वारा स्वीकृत किए गया हस्तांतरण, 1 अप्रैल, 2017 से प्रभाव में आएगा और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण और अन्य नियामक संस्थाओं से स्वीकृति के लिए इसे भेजा जाएगा।

रिलायंस होम फाइनेंस आवास संबंधी कर्ज, रचनानिर्माण के लिए धन और वहनीय आवास कर्ज जैसे समाधानों की बहुस्तरीय सुविधा देती है।
(आईएएनएस)

[@ इन 6 महिलाओं के बारे में जान हो जाएंगे हैरान]


[@ बनानी है बिगड़ी किस्मत तो ऐसे करें शिवजी की पूजा ]


[@ लड़कियों को करना हो इंप्रेस, ड्राइव करें ये कार ...]