businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर:RBI

Source : business.khaskhabar.com | May 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 record increase in foreign currency reserve rbi 219065मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 19 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 4.03 अरब डालर की जोरदार वृद्धि के साथ 379.31 अरब डालर की रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 44.36 करोड डालर घटकर 375.27 अरब डालर रह गया था।

रिजर्व बैंक के आंकडों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 3.99 अरब डॉलर बढकर 355.097 अरब डॉलर पर पहुंच गई। डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा आस्तियों के भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं। इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.438 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।

रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ में विशेष निकासी अधिकार 1.5 करोड डॉलर बढकर 1.469 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश के आरक्षित मुद्राभंडार की स्थिति 2.52 करोड डॉलर बढकर 2.305 अरब डॉलर हो गई।

[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]


[@ महिलाएं अपने पति से छुपाती हैं ये 5 राज!]


[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं....]