businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रियलमी ने अमेजन इंडिया के साथ की भागीदारी

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 realme partnership with amazon india 311004नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो के उप-ब्रांड ‘रियलमी’ ने अपने पहले उत्पाद के एक्सक्लूसिव लांच के लिए प्रमुख ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन इंडिया के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है। इसके तहत ब्रांड के पहले स्मार्टफोन ‘रियलमी-1’ को 15 मई को लांच किया जाएगा, जो युवा-केंद्रित मोबाइल डिवाइस है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘मेड फॉर एंड इन इंडिया’ डिवाइस की रेंज के साथ ओप्पो का एक्सक्लूसिव ई-कॉमर्स ब्रांड रियलमी देश में ओप्पो के उत्पादन संयंत्र को साझा करेगा। ओप्पो संयंत्रों द्वारा निर्मित इस ब्रांड का स्मार्टफोन किफायती कीमतों पर (10,000-20,000 रुपये की रेंज में) उच्च गुणवत्ता का वादा करता है। रियलमी ब्रांड ने निकट भविष्य में ऐसे कई और प्रमुख उत्पाद उतारने की योजना बनाई है।

रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में युवा उपभोक्ता बेहतर डिजाइन वाले ऐसे फोन को पसंद करते हैं जो उनके खास और वास्तविक व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करते हों। वे गुणवत्ता और डिवाइस के प्रदर्शन के साथ कोई समझौता किए बगैर किफायती कीमत विकल्प की तलाश कर रहे हैं। मोबाइल के फंक्शन के संदर्भ में वे स्मार्ट कैमरा और खास सेल्फी अनुभव चाहते हैं। रियलमी फोन अपनी आकर्षक डिजाइन, आधुनिक प्रौद्योगिकी और श्रेष्ठ गुणवत्ता की वजह से युवा और ऑनलाइन उपभोक्ताओं की जरूरतों पर खरा उतरेंगे। हमें विश्वास है कि हम ऑनलाइन स्मार्टफोन बाजार में बड़ा बदलाव लाने में सक्षम होंगे।’’

अमेजन इंडिया के निदेशक (कैटेगरी मैनेजमेंट) नूर पटेल ने कहा, ‘‘हम अपने एक ऐसे नए सब-ब्रांड के लांच के लिए ओपो के साथ भागीदारी कर बेहद उत्साहित हैं जो शौकिया और युवा खरीदारों को आकर्षित करेगा। उनका नया स्मार्टफोन ‘रियलमी 1’ अमेजन डॉट इन पर 15 मई से उपलब्ध होगा। श्रेष्ठ कीमतों पर श्रेष्ठ चयन और तेज एवं विश्वसनीय डिलीवरी की सुविधा पर ध्यान केंद्रित कर हम लगातार ग्राहकों के लिए काम करते रहेंगे।’’
(आईएएनएस)

[@ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]


[@ गिफ्ट में ना दे ये 10 चीजें, शनिदेव हो जाएंगे नाराज!]


[@ 11 पीपल के पत्ते दूर कर सकते हैं पैसों की तंगी]