businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिजर्व बैंक मुद्रा संचलन में लाएगा अतिरिक्त तरलता

Source : business.khaskhabar.com | Feb 16, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi ready to inject additional liquidity 294812चेन्नई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह मांग में किसी भी वृद्धि के मद्देनजर मुद्रा संचलन में अतिरिक्ति तरलता लाने को तैयार है।

एक बयान में आरबीआई ने कहा कि वर्तमान दौर में सिस्टम में तरलता की अधिकता है और यह तटस्थता की ओर उन्मुख है।

आरबीआई ने कहा, ‘‘मुद्रा संचलन में बढ़ोतरी के कारण तरलता की किसी अतिरिक्त मांग, कॉरपोरेट की ओर से अग्रिम कर भुगतान और मार्च के अंत तक अपने तरलता प्रबंधन में बैंकिंग प्रणाली में लचीलापन बनाए रखने के लिए केंद्रीय बैंक उपयुक्त उपकरणों के संयोजनों का इस्तेमाल करते हुए पर्याप्त अतिरिक्त तरलता भरने को तैयार है, जिससे तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) का संचालन सामान्य बना रहे।’’
(आईएएनएस)

[@ यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...]


[@ इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ]


[@ क्या क्या रखें पर्स में]