businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

‘ब्याज दरों में कटौती विकास दर बढ़ाने के लिए अनिवार्य’

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi rate cut necessary for sustained growth dea 242907नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती को आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) ने अनिवार्य बताया है और कहा है कि यह देश की विकास दर को बरकरार रखने के लिए अनिवार्य था।

डीईए के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हमने मुद्रास्फीति और विकास के दृष्टिकोण के मूल्यांकन को लेकर एमपीसी (मौद्रिक समीक्षा समिति) के के बयान पर ध्यान दिया है और हम रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती का स्वागत करते हैं, जो सतत विकास के लिए जरूरी है।’’

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अपनी तीसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में वाणिज्यिक बैंकों के लिए पुर्नखरीद दर या अल्पकालिक ऋण दर को 6.25 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया है।
(आईएएनएस)

[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]


[@ अब नींद से घटेगा मोटापा, वो भी ऐसे... ]


[@ जानिए:सेहत से जुडी इन बातों को ]