businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI के जुर्माने का बैंक पर नहीं पड़ेगा असर :  IDBI बैंक

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi penalty not to have any material impact idbi bank 306680मुंबई। सरकारी बैंक आईडीबीआई बैंक ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा उस पर लगाए गए 3 करोड़ रुपये जुर्माने का बैंक पर ‘कोई भौतिक प्रभाव’ नहीं पड़ेगा।

आईडीबीआई बैंक द्वारा बीएसई में दाखिल रिपोर्ट में कहा गया कि आरबीआई ने बैंक पर ‘आय स्वीकृति और संपत्ति वर्गीकरण’ (आईआरएसी) मानदंडों का पालन नहीं करने को लेकर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

बैंक ने फाइलिंग में कहा, ‘‘यह सूचित करना है कि आरबीआई ने आईआरएसी मानदंडों के दिशानिर्देशों का पालन न करने को लेकर 10 अप्रैल, 2018 को भेजे पत्र के जरिए बैंक पर 30 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।’’

फाइलिंग में आगे कहा गया, ‘‘आगे यह स्पष्ट किया जाता है कि इस जुर्माने से बैंक पर किसी प्रकार का भौतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।’’
(आईएएनएस)

[@ यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!]


[@ इस कंघी में छुपा हुआ है, दुनिया का सबसे ब़डा राज़]


[@ इन आठ सिद्धियों के बारे में हर आदमी को जानना है जरूरी]