businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई का तटस्थ रुख नियंत्रित महंगाई पर मुहर : वित्त मंत्रालय

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi neutral policy stance a recognition of under control inflation finance ministry 277105नई दिल्ली। सरकार ने सावधानी से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि प्रमुख ऋण दर पर यथास्थिति बनाए रखने का आरबीआई का तटस्थ रुख इस सच्चाई पर मुहर है कि महंगाई ‘नियंत्रण में’ बनी हुई है।

वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मान्यता दी है कि मुद्रास्फीति लगातार नियंत्रण में है और वित्त वर्ष 2018 की दूसरी छमाही के लिए अपनी मुद्रास्फीति अनुमान को बनाए रखा है और यह आकलन किया है कि मुद्रास्फीति बढऩे का जोखिम समान रूप से संतुलित है। इसी कारण से, समिति ने एक तटस्थ रुख बनाए रखा है।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘एमपीसी ने सरकार की कई महत्वपूर्ण पहलों -जीएसटी, बैंक पुनर्पूंजीकरण पैकेज और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में सुधार को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2018 के अपने सालाना जीवीए अनुमान को 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है।’’
(आईएएनएस)

[@ सदा जवां बनाए रखती है दालचीनी, जानिए ऐसे कई फायदे]


[@ पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, वरना हो जाओगे कंगाल]


[@ रोज चावल खाने से होते हैं गजब के फायदे]