businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राजन ने की अरूण जेटली से मुलाकात

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi governor rajan meets finmin jaitely 51951नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के गठन संबंधी नियमों के इसी सप्ताह अधिसूचित होने के बाद आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने गुरूवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद राजन ने संवाददाताओं से कहा,वित्त मंत्रालय और आरबीआई हमेशा संवाद करते रहते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या अगली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले एमपीसी की संरचना तय कर ली जाएगी, राजन ने कहा,हम संरचना तय करने में लगे हुए हैं। देखें इसमें कितना समय लगता है। आरबीआई की अगली मौद्रिक नीति समीक्षा अगस्त के शुरू में होगी। सरकार ने 27 जून 2016 को आरबीआई अधिनियम में संशोधन की अधिसूचना जारी कर दी जिसमें एमपीसी के गठन के नियमों को शामिल किया गया है। इसमें एमपीसी प्रारूप के तहत महंगाई के लक्ष्य को हासिल करने में असफलता दिलाने वाले कारकों को भी शामिल किया गया है।

आरबीआई की सलाह से तय किए जाने वाले महंगाई के लक्ष्य को गजट में दर्ज किया जाएगा। ब्याज दर इस लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर तय किया जाएगा। मौजूदा नियमों के तहत ब्याज दर आरबीआई गवर्नर एक परामर्शदात्री समिति की सलाह से तय करता है, लेकिन गवर्नर के पास समिति की सिफारिश पर वीटो लगाने का अधिकार है। (आईएएनएस)