businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना

Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi fines airtel payments bank rs 5 crore 299556मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को केवाईसी (नो योर कस्टमर) नियमों का उल्लंघन करने पर एयरटेल पेमेंट बैंक लि. पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक ने एयरटेल पेमेंट्स बैक लि. पर ‘भुगतान बैंकों के लिए परिचालन दिशा निर्देश’ और केवाईसी नियमों के उल्लंघन पर 5 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।’’

शीर्ष बैंक ने कहा कि यह जुर्माना नियामक अनुपालन में कमी पर आधारित है और बैंक का अपने ग्राहकों से किसी प्रकार के भुगतान और अनुबंध के संबंध में यह निर्णय नहीं है।

आरबीआई ने आगे कहा कि शिकायतों और मीडिया रिपोर्टों से इस उल्लंघन की जानकारी मिली थी, जिसके बाद बैंक से जवाब-तलब किया गया। बैंक द्वारा दी गई सफाई पर विचार के बाद यह निर्णय लिया गया है।
(आईएएनएस)

[@ पता है कितनी कीमती ड्रेस पहनती हैं शाहरूख की Princess सुहाना]


[@ इस शिवलिंग से आती है तुलसी की खुशबू, 2000 साल पुराना]


[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]