businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरबीआई की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi expected to cut key interest rate on wednesday 242247मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की बुधवार को होने जा रही द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती होने की संभावना है। इस संबंध में जारी बयान के मुताबिक, सात जून को वित्तीय वर्ष 2017 की दूसरी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में आरबीआई ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था।

जून महीने में खुदरा महंगाई दर 1.54 फीसदी के निचले स्तर पर रही है जबकि मई महीने का औद्योगिक उत्पादन आंकड़ा 1.7 फीसदी रहा है।

उद्योग संगठन एसोचैम ने रविवार को आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती करने का आग्रह किया था।

एसोचैम की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘एसोचैम ने महंगाई दर के पांच वर्षों के निचले स्तर तक जाने और औद्योगिक उत्पादन में गिरावट का हवाला देकर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को पत्र लिखा है। दो अगस्त को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती के लिए कहा गया है।’’

(आईएएनएस)

[@ लाल मिर्च खाने से लंबी होती है जिंदगी]


[@ ये 5 बातें बाप बेटे को नहीं बनने देती दोस्त]


[@ सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब]