businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रतन टाटा को ब्रिटेन का जीबीई सम्मान

Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ratan tata conferred GBE award of british empireनई दिल्ली। टाटा समूह के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा को सोमवार को नाइट ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (जीबीई) सम्मान से नवाजा गया। जीबीई ब्रिटेन के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है।

 ब्रिटेन के उच्चायुक्त जेम्स बेवन ने दिल्ली में एक समारोह में रानी एलीजाबेथ द्वितीय की ओर से रतन टाटा को इस सम्मान से नवाजा। भारत के 1950 में गणराज्य बनने के बाद से रतन टाटा जीबीई सम्मान पाने वाले प्रथम भारतीय नागरिक हैं। ब्रिटिश उच्चायुक्त की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक ब्रिटेन-भारत संबंध, ब्रिटेन में निवेश से संबंधित सेवाओं और सामाजिक कार्यो के लिए टाटा को यह सम्मान दिया गया है।

टाटा को 2009 में मानद सम्मान नाइट कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (केबीई) से भी नवाजा गया था। टाटा ब्रिटेन-भारत सीईओ फोरम और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के व्यावसायिक सलाहकार समूह के सदस्य हैं। टाटा समूह अभी ब्रिटेन में सबसे बडा रोजगार प्रदाता समूह है।