businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रबी फसलों का रकबा पहुंचा 609 लाख हेक्टेयर के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 rabi crops sowing crosses 609 lakh hectare 286228नई दिल्ली। चालू रबी बोआई सीजन (2017-18) में फसलों की बोआई का कुल रकबा 609 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हो चुका है लेकिन पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा करीब एक फीसदी कम है। गेहूं, दलहन व तिलहन जैसी प्रमुख फसलों की बुआई लगभग समाप्त हो चुकी है लेकिन देशभर से इस हफ्ते आए आंकड़ों के मुताबिक गेहूं और सरसों समेत कई फसलों की बुआई अब तक पिछले साल के मुकाबले पिछड़ी हुई जबकि चना, मसूर, कुल्थी के अलावा रागी, बाजरा, मक्का व जौ जैसे मोटा अनाज का भी रकबा बढ़ा हुआ है।

तिलहनों में मूंगफल, सूर्यमुखी और अलसी की बोआई में इस साल किसानों ने दिलचस्पी दिखाई है। केंद्रीय कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर शुक्रवार को प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, अब तक रबी फसलों का कुल रकबा 609.51 लाख हेक्टेयर हो चुका है, जबकि पिछले साल समान अवधि में 615 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की खेती हो चुकी थी। हालांकि, देशभर में रबी फसलों का औसत रकबा 623.53 लाख हेक्टेयर रहता है।

प्रमुख रबी फसलों में गेहूं का रकबा अब तक चालू बुआई सीजन में 295.53 लाख हेक्टेयर है जो पिछले साल की समान अवधि के रकबे 309.99 लाख हेक्टेयर से 4.67 फीसदी कम है। वहीं चना का रकबा 105.61 लाख हेक्टेयर हो गया है जोकि पिछले साल के मुकाबले 7.88 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल चना का रकबा 97.90 लाख हेक्टेयर था। कुल दलहन फसलों की बात करें तो अब तक 160.91 लाख हेक्टेयर में दलहनों की बुआई हो चुकी है, जोकि पिछले साल के 154.05 लाख हेक्टेयर से 4.45 फीसदी ज्यादा है।

वहीं, कुल तिलहन फसलों का रकबा 78.62 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है जो पिछले साल के 81.61 लाख हेक्टेयर से 3.66 फीसदी कम है। सबसे प्रमुख रबी तिलहन फसल सरसों का रकबा 66.38 लाख हेक्टेयर है जोकि पिछले साल के 69.90 लाख हेक्टेयर से 5.03 फीसदी कम है।

[@ अचानक बदला इस लडकी का ब्लड ग्रुप, जानिए कैसे]


[@ इस मामले में इन 9 अभिनेत्रियों से आगे हैं बॉलीवुड की बेगम जान]


[@ ब्लैकमेलिंग गिरोह में फिल्म और टीवी की कई महिला कलाकार भी शामिल]