businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब, हरियाणा में गेहूं की खरीद 210 लाख टन के पार

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 punjab haryana wheat procurement crosses 210 lakh tonnes 312802चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा में गेहूं की खरीद इस सीजन में 210 लाख टन से अधिक हो चुकी है। यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को दी।

पंजाब में सरकारी गेहूं की खरीद 125 लाख टन हो चुकी है। प्रदेश में 99 फीसदी गेहंू की खरीद सरकारी एजेंसियों की है।

पंजाब सरकार ने किसानों और आढ़तियों को इस रबी सीजन में गेहूं की खरीद के लिए 18,274 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की है।

पंजाब सरकार के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में खरीदे गए 116.23 लाख टन गेहूं का उठाव मंडियों से हो गया है।

हरियाणा में गेहूं की खरीद 85.23 लाख टन हो चुकी है। जबकि पिछले साल प्रदेश में 74.25 लाख टन गेहूं की खरीद हुर्ह थी।

दोनों प्रदेशों में एक अप्रैल को गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई थी।
(आईएएनएस)

[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]


[@ ये है दुनिया की सबसे खतरनाक लेडी गैंगेस्टर्स]


[@ T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी]