businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब, हरियाणा में गेहूं की खरीद 206 लाख टन के पार

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 punjab haryana wheat procurement crosses 206 lakh tonnes 311834चंडीगढ़। पंजाब और हरियाणा में इस साल गेहूं की बंपर पैदावार होने से गेहूं की सरकारी खरीद में काफी तेजी रही है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों राज्यों में सोमवार तक 206 लाख टन गेहूं की खरीद पूरी हो चुकी थी।

पंजाब में गेहूं की खरीद 122.1 लाख टन हो चुकी है जबकि पिछले साल इस अवधि तक 113 लाख टन गेहूं की खरीद हो पाई थी, इसमें से 121.6 लाख टन गेहूं सरकारी एजेंसियों ने खरीदा है।

अधिकारियों ने बताया कि अनाज मंडियों से 102 लाख टन गेहूं का उठाव हो चुका है।

हरियाणा में करीब 84 लाख टन गेहूं की खरीद इस साल पूरी हो चुकी है, जोकि पिछले साल से करीब 10 लाख टन ज्यादा है।
(आईएएनएस)

[@ पढें अपने पार्टनर का दिमाग]


[@ रिटायरमेंट बाद नो टेंशन क्योंकि]


[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]