businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दाल की कीमतें बेकाबू, आयात करेगी सरकार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 pulses price hike  government to import pulses to increase buffer stock 47026नई दिल्ली। टमाटर की फसल खराब होने के बाद अब दाल की कीमतों में उछाल आया है।  दलहन कीमतों के 170 रुपये किलो की ऊंचाई को छू जाने के साथ सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के लिए म्यांमार और दक्षिण अफ्रीका से दलहन का आयात करने तथा बफर स्टॉक की मात्रा को बढ़ाने का फैसला किया है।
एक उच्च-स्तरीय बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, खाद्य मंत्री रामविलास पासवान, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के साथ मूल्य नियंत्रण करने के रास्तों के बारे में विचार-विमर्श किया।
सरकार दलहन की कीमतों के 170 रुपये किलो और टमाटर की कीमत 100 रुपये होने को लेकर चिंतित है। बैठक में कीमतों में तेजी के कारणों और उसे नियंत्रित करने के संभावित विकल्पों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि जब भी राज्यों की ओर से मांग पैदा हो बफर स्टॉक से अधिक दलहन को निकाला जाए और इसके साथ कीमत को नियंत्रित करने के लिए म्यांमार और अफ्रीका से इसका आयात किया जाए।