businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चौथी तिमाही में घाटे के बाद पीएनबी के शेयर 14 फीसदी गिरे

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb shares plunge 14 percent after q4 loss jefferies suggests bailout 313826मुंबई। अरबों रुपये के घोटाले के शिकार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयरों में बुधवार को दिन के कारोबार में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इससे एक दिन पहले बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में 13,000 करोड़ रुपये के नुकसान की जानकारी दी थी।

बैंक की चौथी तिमाही की कमाई को देखते हुए वित्तीय सेवा कंपनी जेफरीज ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘सरकार से तुरंत मदद (बेल आउट पैकेज) की जरूरत है।’’

प्रमुख सरकारी बैंक ने मंगलवार को मार्च में खत्म हुई तिमाही में 13,417 करोड़ रुपये के नुकसान की जानकारी दी, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में उसे 262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में बैंक के फंसे हुए कुल कर्जों (गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां) में 18.38 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में फंसे हुए कर्जों में 12.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को कंपनी के शेयरों की कीमत 75.55 रुपये रही, जो कि पिछले दिन की कीमत 86 रुपये कीमत से 10.45 रुपये या 12.15 फीसदी कम है।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के खुदरा विश्लेषण प्रमुख दीपक जासानी ने आईएएनएस को बताया कि पीएनबी के शेयरों को 69 रुपये पर सहारा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी बैंकों के कॉरपोरेट प्रशासन में बदलाव नहीं होता है, तब तक इन बैंकों के शेयरों में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी।
(आईएएनएस)

[@ यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह]


[@ चाहें रोमांच तो इवेंट मैनेजमेंट है बेस्ट ऑप्शन]


[@ ऐसे लोग कम संतुष्ट होते हैं अपने जीवन से]