businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिल्ली में 71 रुपये से ज्यादा हुआ पेट्रोल का दाम

Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol price in delhi more than rs 71 287706नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 71.56 रुपय प्रति लीटर हो गया है, जोकि करीब तीन साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली में एक जुलाई को पेट्रोल की कीमत 73.60 रुपये प्रति लीटर थी। तेल की कीमतों की रोजाना समीक्षा के आधार पर गुरुवार को पेट्रोल 17 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल में 19 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले परिर्वतन का घरेलू बाजार में तेल की कीमतों पर तत्काल असर पड़ता है। पेट्रोलियम उत्पाद को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर रखा गया है। राज्यों की ओर से इस पर लगाए गए करों के अनुसार हर राज्य में इनकी कीमतों पर अंतर देखा जाता है।

मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल 79.44 रुपये प्रति लीटर था जबकि कोलकाता में 74.28 रुपये लीटर और चेन्नई में 74.20 रुपये प्रति लीटर। इसी प्रकार, डीजल की कीमत गुरुवार को दिल्ली में 62.25 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, चेन्नई में डीजल 65.63 रुपये लीटर, कोलकाता में 64.91 और मुंबई में 66.30 रुपये प्रति लीटर बिका।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 18 जनवरी को कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास थी। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी उत्पादन में कमी और मांग में इजाफा होने की वजह से आई है।
--आईएएनएस

[@ रिटायरमेंट बाद नो टेंशन क्योंकि]


[@ फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं]


[@ दुनिया के पांच सबसे खतरनाक रोप ब्रिज ]