businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेटीएम मॉल ने 50 प्रतिशत लॉजिस्टिक साझेदारों को हटाया

Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm mall removed 50 percent logistic partners 240616नई दिल्ली। पेटीएम ईकॉमर्स प्रा. लि. के स्वामित्व वाली कंपनी पेटीएम मॉल ने अपने को विश्वसनीय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के रूप में स्थापित करने के लिए तथा उपभोक्ताओं के विश्वास पर खरा उतरने के लिए 50 फीसदी लॉजिस्टिक साझेदारों को हटा दिया है 26,000 पिनकोड्स में से 9,000 पिनकोड्स पर सेवाएं बंद कर दी है ताकि उत्कृष्ट सेवा ही मुहैया कराई जाए।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पेटीएम मॉल हमेशा ही उपभोक्ताओं के विश्वास व अपने ऑर्डरों की डिलिवरी में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है। भारत का सबसे विश्वसनीय ई-कॉमर्स प्लेटफार्म स्थापित करने के अपने मिशन में आगे बढ़ते हुए इसने 50 प्रतिशत लॉजिस्टिक साझेदारों को सूची से हटा दिया है और 26,000 में से उन 9,000 से भी ज्यादा पिनकोड्स में डिलिवरी सेवाओं को बंद कर दिया गया है, जहां रिटन्र्स व रिप्लेसमेंट की गारंटेड सहायता को सुनिश्चित नहीं किया जा रहा था।

पेटीएम मॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा, ‘‘हम भारत के सबसे विश्वसनीय ऑनलाइन खरीदारी स्थान का निर्माण कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करके कि हम केवल विश्वसनीय दुकानदारों व लॉजिस्टिक साझेदारों के साथ ही काम करें। हम विश्वास करते हैं कि तेजी से विस्तार करने की तुलना में बेहतरीन ग्राहक अनुभव प्रदान करने हेतु कम रिटेलर्स व पिनकोड्स के साथ काम करना बेहतर है। हम नियमित रूप से सेवाएं देने योग्य पिनकोड्स व कई सारे व्यापारिक साझेदारों के समूह को बढ़ाते हुए अपने कवरेज का विस्तार करने की ओर भी समर्पित हैं।’’

कंपनी लगातार प्रसिद्ध दुकानदारों व ब्रांडों के साथ साझेदारी करती रहेगी, जिससे वे इसके प्लेटफार्म पर बेचने में सक्षम होंगे।
(आईएएनएस)

[@ ये है दुनिया की सबसे खतरनाक लेडी गैंगेस्टर्स]


[@ जानें-मायावती को क्यों देना पड़ा राज्यसभा से इस्तीफा]


[@ आपका जन्मांक और आपकी लवलाइफ]