businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पूरे भारत में पेटीएम फास्टैग शुरू करेगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm fastag will start all over india paytm payments bank 276415नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े डिजिटल बैंक-पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने रविवार को पूरे देश के राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक टोल शुल्क के कलेक्शन को सक्षम करने के लिए पेटीएम फास्टैग प्रणाली शुरू करने की घोषणा की।

यह घोषणा 1 दिसंबर से बेचे जाने वाले सभी नए वाहनों में फास्टैग को अनिवार्य बनाने के सरकार के कदम का समर्थन करने के लिए है।

पेटीएम फास्टैग जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन तकनीक (आरएफआईडी) पर आधारित एक सरल व पुन: उपयोग करने लायक टैग है, जिसे वाहनों के विंडस्क्रीन पर लगाया जा सकता है। जो वाहन चालकों को पूरे भारत में 55,000 किलोमीटर में फैले 380 टोल प्लाजा में अपनी कार रोके बिना गुजरने की सुविधा देगा।

यह प्रोजेक्ट भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और एनपीसीआई के साथ साझेदारी में चलाया गया है। प्रत्येक टैग तुरंत ही स्वचालिक तरीके से टोल शुल्क काटने के लिए पंजीकृत पेटीएम खाते से जुड़ा होता है। नवंबर में ही, बैंक ने 10 लाखा से ज्यादा फास्टैंग टोल लेनदेनों को संसाधित किया है।

वर्तमान में, पेटीएम पेमेंट्स बैंक भारत में नए वाहन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए पेटीएम फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए अग्रणी कार व व्यावसायिक वाहनों के उत्पादकों व डीलर्स के साथ काम कर रहा है, जिनमें मारुति, हुंडई, टाटा, मर्सिडीज, रेनॉल्ट, बीएमडब्ल्यू, वॉल्सवॉगन, वॉल्वो, व अन्य शामिल हैं।

इसके अलावा, पुराने वाहनों के मालिक पेटीएम ऐप पर फास्टैग को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को प्रत्येक टोल लेनदेन में 7.5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। बैंक इस वित्त वर्ष के अंत तक पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले वाहनों की संख्या 10 लाख के पार पहुंचाने की उम्मीद करता है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सीईओ और एमडी रेणु सत्ती ने कहा,  टोल प्लाजा में नकद भुगतान की वजह से इंसानों का अनमोल समय और ईंधन बेवजह ही बर्बाद होता है, क्योंकि कर्मचारी व वाहन चालकों को छुट्टे पैसों की दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है। पेटीएम फास्टैग वाहनों को टोल प्लाजा से बिना रुके गुजरने की सुविधा देगा और भारत में प्रत्येक टोल में कैशलेस भुगतान के फायदे लाएगा। चालकों को सहूलियत देने के अलावा, यह देश के टोल नेटवर्क की पारदर्शिता और संपूर्ण दक्षता को बेहतर करने में भी मदद करेगा। (आईएएनएस)

[@ ऐसे मरीजों के लिए जानलेवा है शराब]


[@ इन 10 टोटकों से रहेंगे आजीवन स्वस्थ, नहीं पडेंगे बीमार ]


[@ पहले नहीं था महिंद्रा एंड महिंद्रा का यह नाम, जानिए दिलचस्प स्टोरी ...]