businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

उपभोक्ता सेवा बिल भुगतान के लिए अब गूगल का ‘तेज’

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pay utility bills now with google tez 295624नई दिल्ली। गूगल इंडिया ने सोमवार को कहा कि लोग अब पानी, बिजली, डीटीएच और मोबाइल बिल का भुगतान उसके ‘तेज’ डिजिटल भुगतान एप से बिना किसी लेनदेन शुल्क के कर सकते हैं।

‘तेज’ एप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पर आधारित है। इस एप से फिलहाल 80 बिलर्स जुड़े हुए हैं, जिनमें देश भर के निजी और सरकारी दोनों सेवा प्रदाता कंपनियां शामिल हैं।

गूगल के अध्यक्ष (भुगतान और वाणिज्य, नेक्स बिलियन यूजर्स) डायना लेफील्ड ने कहा, ‘‘हम तेज में विशेष रूप से डिजाइन किया गया बिल भुगतान अनुभव जोड़ रहे हैं, जो यूजर्स को बिजली, पानी, गैस, डीटीएच और बीमा के बिलों का भुगतान एप से करने में सक्षम बनाएगा।’’

नई बिल भुगतान सेवा में रिलायंस इनर्जी, बीएसईएस और डिश टीवी जैसी कंपनियां शामिल हैं।
(आईएएनएस)

[@ आपकी राशि से जानें नौकरी या व्यवसाय का भविष्य]


[@ अंगुली नाक में डालें और धोएं नहीं, रहेंगे फायदे में]


[@ अनसुनी बात : इस बॉलीवुड अभिनेत्री से करण ने किया था एकतरफा प्यार... ]