businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे 92 पैसे में देगा 10 लाख का बीमा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pay 92 paise for rs 10 lakh travel insurance in train 75594लखनऊ। आगामी 31 अगस्त से रेल यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर यात्रियों को 10 लाख रुपये तक का यात्रा बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए उन्हें 92 पैसे का प्रीमियम भुगतान करना होगा।

रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक, 31 अगस्त से आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए यात्रा का टिकट बुक कराने पर यात्रियों को यात्रा बीमा कवर का विकल्प मिलेगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ 92 पैसे का प्रीमियम देना होगा।

विदित हो कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अपने रेल बजट भाषण में घोषणा की थी कि रेलवे यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा बीमा कवर की सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह नई सुविधा सभी यात्रियों को उपलब्ध होगी। मगर उपनगरीय ट्रेनों पर यह सुविधा नहीं मिलेगी।

यह सुविधा किसी भी श्रेणी में उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआत परीक्षण के आधार पर की जाएगी। यह बीमा कवर पांच साल तक के बच्चों तथा विदेशी नागरिकों को नहीं मिलेगा।

अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा कन्फर्म, आरएसी तथा वेटलिस्ट टिकट रखने वाले यात्रियों को मिलेगी।

इस योजना के तहत यात्रियों को उनके नामित-कानूनी उत्तराधिकारी को मृत्यु या पूर्ण विकलांगता पर 10 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख रुपये, दो लाख रुपये तक का अस्पताल का खर्च तथा ट्रेन दुर्घटना स्थल से शव ले जाने के लिए 10,000 रुपये तक का परिवहन खर्च मिलेगा।

ट्रेन दुर्घटना के अलावा आतंकवादी हमला, डकैती, लूटपाट, गोलीबारी आदि में भी यह बीमा कवर उपलब्ध होगा। हालांकि टिकट रद्द होने पर प्रीमियम का पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा। (आईएएनएस/आईपीएन)