businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

यात्री वाहनों की बिक्री 9 फीसदी बढ़ी : सियाम

Source : business.khaskhabar.com | Mar 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 passenger vehicles sales rise 9 percent in february siam 183003नई दिल्ली। देश में फरवरी के दौरान यात्री वाहनों की कुल बिक्री 9.01 फीसदी बढ़ी है। औद्योगिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली।सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के मुताबिक, यात्री कारों (जिसमें कार, यूटिलिटी वाहन और वैन शामिल हैं) की पिछले महीने की फरवरी में कुल बिक्री 2,55,359 रही, जबकि साल 2016 के फरवरी में कुल 2,34,244 कारों की बिक्री हुई थी।

उपखंड के आधार पर, समीक्षाधीन माह में यात्री कारों की बिक्री में 4.90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 1,72,623 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल फरवरी में 1,64,559 वाहनों की बिक्री हुई थी।

समीक्षाधीन माह में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 21.79 फीसदी का इजाफा हुआ और कुल 65,877 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि वैन की बिक्री में 8.10 फीसदी की वृद्धि हुई और कुल 16,859 वाहनों की बिक्री हुई।

इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 7.34 फीसदी की वृद्धि हुई और फरवरी में कुल 66,939 वाहन बिके। यह खंड आर्थिक गतिविधियों का मुख्य संकेतक है।

हालांकि समीक्षाधीन माह में तिपहिया वाहनों की बिक्री में 21.35 फीसदी की गिरावट आई और कुल 35,356 वाहनों की बिक्री हुई।

इसके अलावा, दोपहिया वाहनों की बिक्री में 0.01 फीसदी की गिरावट आई और कुल 13,62,945 वाहनों की बिक्री हुई। (आईएएनएस)

[@ ऎसे बर्तनों में खाने से मर्द बन सकते हैं नपुंसक]


[@ सरसों का तेल चमत्कारी लाभ]


[@ जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए]