businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक ने 30 छात्र-छात्राओं को दिए रति स्कॉलरशिप

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 panasonic offers scholarships to 30 students 256957नई दिल्ली। पैनासोनिक इंडिया ने रविवार को 30 प्रतिभाशाली अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को रति छात्र स्कॉलरशिप प्रदान किए जिससे वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में उच्च शिक्षा हासिल कर सकें।

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इन छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की। इस अवसर पर कांत ने कहा, ‘‘भारत में इनोवेशन को बढ़ावा देने की जरूरत है, हमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता को पहचानकर सिस्टम में उसका सफल क्रियान्वयन करने की जरूरत है।’’

पैनासोनिक इंडिया के साउथ एशिया प्रेसिडेंट एवं सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘शिक्षा और देश की आर्थिक प्रगति में सीधा संबंध है। पैनासोनिक इस अभियान के द्वारा समावेशी साक्षरता के सरकार के लक्ष्य तथा प्रतिभाशाली अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद कर रही है।’’

पैनासोनिक इंडिया के कॉपोर्रेट अफेयर्स एवं सीएसआर हेड राधिका कालिया ने कहा, ‘‘न्यू इंडिया 2022 के सरकार के विजन के अनुरूप हमन रति छत्र स्कॉलरशिप प्रोग्राम को 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। इससे 120 और विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे और इस कार्यक्रम के तहत लाभान्वित होने वालों की कुल संख्या 240 तक पहुंच जाएगी। हम देश के चेंज मेकर्स तथा भविष्य के लीडर्स को अपना सहयोग देने के लिए आशान्वित हैं।’’

कालिया ने आईएएनएस से कहा, ‘‘जब यह स्कॉलरशिप शुरू की गई थी तब आईआईटी की फीस 90 हजार सालाना थी और हम ट्यूशन फीस का 50 फीसदी छात्रवृत्ति के रूप में छात्रों को देते थे। हालांकि अब यह फीस बढक़र 2.50 लाख रुपये के करीब पहुंच गई है तो ऐसे में हम छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।’’  

उल्लेखनीय है कि 2015 से इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम ने 90 विद्यार्थियों के शिक्षा के सपनों को पूरा करने में मदद की है, जिन्होंने विभिन्न आईआईटी में प्रवेश लिया।
(आईएएनएस)

[@ ये टिप्स आजमाएं शादी को सफल बनाएं.]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]