businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक ने किफायती 4G स्मार्टफोन P77 लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 panasonic launches 4g volte enabled affordable p77 smartphone 90177नई दिल्ली। त्यौहारी अवधि के मद्देनजर अपनी 4जी स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए पैनासोनिक इंडिया ने गुरुवार को 6,990 रुपये की कीमत में पी77 स्मार्टफोन को लांच किया, जो 4जी/वीओएलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

यह डिवाइस भूरे और सफेद रंगों में उपलब्ध है देश के पैनासोनिक आउटलेट पर इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘हम 6,990 रुपये के किफायती मूल्य पर हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए 4जी/वीओएलटीइ तकनीक के साथ नए पी77 को लांच कर खुश हैं। इस उपकरण के साथ, हम हमारे मूल्यवान ग्राहकों के लिए बेहतर डिजाइन और गुणवत्ता के उत्पादों की पेशकश करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं।’’

पी77 एक ड्यूअल सिम फोन है जिसका स्क्रीन 5 इंच आकार का एचडी डिस्प्ले से लैस है। इसमें एक गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ एक जीबी रैम है। इसकी आतंरिक स्टोरेज क्षमता 8 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा इसमें 8 मेगापिक्सल पिछला कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ तथा 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा सेल्फी के लिए है। (आईएएनएस)