businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक साल में 10 लाख से अधिक निवेशक जुडे

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 over one million investor accounts open within a yearनई दिल्ली। देश की दो डिपॉजिटरी -एनएसडीएल और सीडीएसएल-में कुल निवेशक खातों की संख्या सितंबर अंत तक 2.25 करोड तक पहुंच गई। पिछले साल के मुकाबले इसमें 10 लाख से अधिक निवेशक जुडे हैं। एक साल पहले सितंबर में इन दोनों डिपाजिटरी में खोले गए कुल निवेश खातों की संख्या 2.15 करोड थी। नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) और सेंट्रल डिपाजिटरी सर्विसिज लिमिटेड (सीडीएसएल) दोनों में निवेशकों को खाते खोलने की सुविधा है जिसमें वह अपनी प्रतिभूतियों को जमा रखते हैं। एनएसडीएल और सीडीएसएल द्वारा खोले जाने वाले डिपाजिटरी खाते में निवेशक अपने शेयर, डिबैंचर, बांड आदि इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रख सकते हैं। एनएसडीएल में जहां निवेशकों के 1.34 करोड खाते हैं तो सीडीएसएल में सितंबर अंत तक निवेशक खातों की संख्या 91.23 लाख पर थी। पिछले साल सितंबर में यह संख्या क्रमश 1.29 करोड और 85.60 लाख थी। पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस साल दोनों में निवेशक खातों की संख्या 10.30 लाख बढ गई।