businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो सेल्फी केंद्रित F3 प्लस को 5 बाजारों में उतारेगी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oppo to launch selfie focused f3 plus in five markets 184183नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने मंगलवार को कहा कि वह अपने नए ड्यूअल सेल्फी कैमरा फोन एफ3 प्लस को पांच बाजारों में एक साथ 23 मार्च को लांच करेगी।

ओप्पो एक साथ पांच प्रमुख बाजारों में एफ3 प्लस और एफ3 सीरीज के स्मार्टफोन लांच करेगी। इन बाजारों में भारत, इंडोनेशिया, म्यांमार, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एफ3 सीरीज ओप्पो का पहला ड्यूअल सेल्फी कैमरा फोन है, जो ‘सेल्फी एक्सपर्ट’ है और 16 मेगापिक्सल के प्रमुख और 8 मेगापिक्सल के दूसरे कैमसे से उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें खींचता है।

ओप्पो ग्लोबल के उपाध्यक्ष और ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष स्काई ली ने कहा, ‘‘एफ3 सीरीज सेल्फी प्रौद्योगिकी को एक-दूसरे स्तर पर ले जाएगी और नया प्रचलन शुरू करेगी। हमें भरोसा है कि इसे अपार सफलता मिलेगी और हम एक ऐसा मानक बनाएंगे जिसका दूसरी कंपनियां भी पालन करेंगी।’’(आईएएनएस)

[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]


[@ ये है दुनिया की टॉप 10 अनोखी और शानदार सीढियां]


[@ कोहिनूर का दूसरा पहलु! एक रहस्य ]