businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो ने एआई तकनीक के साथ ए71 (3जीबी) 9,990 रुपये में उतारा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oppo launches a71 3gb with ai technology at rs 9990 294030नई दिल्ली। चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने सोमवार को भारतीय बाजार में ए71(3जीबी) स्मार्टफोन लांच किया, जो उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ब्यूटी तकनीक से लैस है और इसकी कीमत 9,990 रुपये रखी गई है।

ए71(3जीबी) ओप्पो-विशेष एआई ब्यूटी फंक्शन से लैस है, जो 200 से अधिक फेशियल फीचर्स ग्रहण करता है तथा चेहरे की पहचान को और सटीक बनाता है।

ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने कहा, ‘‘ओप्पो ए71(3जीबी) एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी से लैस है और मजबूत प्रदर्शन में सक्षम है।’’

ए71(3जीबी) ओप्पो के ए सीरीज पोर्टफोलिया का नवीनतम फोन है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो कम रोशनी में भी बढिय़ा तस्वीरें खींचने में सक्षम है।

इस डिवाइस में 3जीबी रैम और 16जीबी रोम है। इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की है और यह एंड्रायड 7.1 पर आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलता है।

इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, जिसमें 64 बिट प्रोसेसिंग के 8 कोर हैं, जिनकी स्पीड 1.8 गीगाहट्र्ज है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है और यह फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

(आईएएनएस)

[@ 37 देशों में मिली यह अनजान खूबसूरत औरतें]


[@ जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें ]


[@ चुकंदर के लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप]