businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वनप्लस 5टी में 3.5 एमएम हेडफोन जैक रहेगा बरकरार

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oneplus 5t to retain 35mm headphone jack 268583नई दिल्ली। सभी अटकलों को विराम देते हुए वनप्लस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाउ ने गुरुवार को कहा कि आगामी वनप्लस 5टी में स्टैडर्ड 3.5 एमएम का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा।

लाउ ने वनप्लस की ऑनलाइन कम्युनिटी पर अपने नवीनतम फोरम पोस्ट में इस फैसले के लिए ‘ऑडियो गुणवत्ता’ और ‘यूजर की आजादी’ का हवाला दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे करीब 80 फीसदी यूजर इन-जैक हेडफोन का प्रयोग करते हैं। एक समय हमने 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट की जगह पर यूएसबी-सी पोर्ट को लाने की सोची थी। डिजायन संबंधी यह फैसला यूजर्स की पसंदीदा ईयरफोन और एक्ससेरीज इस्तेमाल करने की आजादी को देखते हुए नहीं लिया गया।’’

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने बुधवार को वनप्लस 5टी का एक टीजर चित्र जारी किया जिसमें 3.5 एमएम जैक की मौजूदगी दिख रही है। यह डिवाइस इसी महीने लांच किया जाएगा।

आगामी स्मार्टफोन कंपनी का पहला एज-टू-एज डिस्प्ले वाला फोन होने की उम्मीद है, जिसका एस्पैक्ट रेशियो 18 अनुपात 9 होगा।

गिजचाइना में प्रकाशित पहले की एक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 5टी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 20 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा होगा।

(आईएएनएस)

[@ ममता ने प्यार की खातिर कबूला था इस्लाम,फोटोशूट, ड्रग्स, जोगन...विवादों से रहा खास नाता]


[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]


[@ अगर जल्दी चाहिए सफलता तो...]