businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएमसी ने रखा 2 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 omc targets to produce 20mt ore by 2019 20 244187भुवनेश्वर। ओडिशा माइनिंग कॉरपोरेशन (ओएमसी) ने चालू वित्तवर्ष (2017-18) के दौरान 80 लाख टन आइरन ओर उत्पादन का लक्ष्य रखा है जो अब तक का सबसे अधिक है, जबकि कॉर्पोरेशन ने वित्तवर्ष 2019-20 तक उत्पादन बढ़ाकर 2 करोड़ टन करने की योजना बनाई है। कॉर्पोरेशन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वैश्विक बाजार की मंदी को पीछे छोड़ते हुए सरकारी कॉर्पोरेशन ओएमसी ने वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान 77 लाख टन आइरन ओर का उत्पादन किया था, जबकि वित्तवर्ष 2015-16 में यह 45 लाख टन था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक आइरन ओर की बिक्री 21.4 लाख टन को पार कर चुकी थी, जो पिछले साल की समान अवधि से 9 फीसदी अधिक है।

इसी प्रकार से फेरो-क्रोम (क्रोमाइट) की कीमतों में गिरावट के बावजूद ओएमसी ने वित्तवर्त 2017-18 के दौरान 10 लाख टन क्रोमाइट की बिक्री की, जबकि पिछले वित्तवर्ष में यह 8 लाख टन थी।

कॉर्पोरेशन की बिक्री से होनेवाली कुल आय चालू वित्तवर्ष में बढक़र 2,800 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जो पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है।

ओएमसी के प्रबंध निदेशक विनील कृष्णा ने बताया कि वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान कॉर्पोरेशन की शुद्ध आय 846 करोड़ रुपये रही थी।
 
उन्होंने बताया कि वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान कॉर्पोरेशन ने सरकार को डिविडेंड, रायल्टी और कर के रूप में 300 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
(आईएएनएस)

[@ तू, तड़ाक वाले रिलेशनशिप का ऐसे करें बचाव ]


[@ आपका जन्मांक और आपकी लवलाइफ]


[@ अब व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर]