businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओला का कनेक्टेड कार प्लेटफार्म ‘ओला प्ले’ लांच

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ola connected car platform ola play launched in hyderabad 189994हैदराबाद। कैब एग्रीगेटर ओला ने सोमवार को अपने कनेक्टेड कार प्लेटफार्म ‘ओला प्ले’ को हैदराबाद में लांच करने की घोषणा की। ‘ओला प्ले’ ओला के मालिकाना हक वाली इन-कार और क्लाउड तकनीक पर आधारित है। इसके तहत उन्नत कार नियंत्रण हासिल होता है और उपयोगकर्ताओं को उन्नत कार नियंत्रण, वैयक्तिकृत सामग्री का विकल्प और पूरी तरह से कनेक्ट किया गया इंटरैक्टिव अनुभव हासिल होता है।

‘ओला प्ले’ के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख अंकित जैन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि यह वाहनों के भविष्य तथा चालकों और ग्राहकों दोनों के यात्रा अनुभव में इजाफा करेगा।’’

ओला प्ले विभिन्न भागीदारों को उच्चस्तरीय इंटरेक्टिव अनुभव बनाने का मौका देता है, जिसमें एप म्यूजिक, सोनी एलआईवी, एआईबी, अर्रे और ऑडियो कंपाश शामिल हैं।

जैन ने आगे कहा, ‘‘ओला प्ले के साथ, हमने कुछ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सामग्री और प्रौद्योगिकी भागीदारों को जोड़ा है, ताकि यह एक ऐसा मंच बन सके जो अत्यधिक इंटरैक्टिव, प्रासंगिक और बुद्धिमान हो, ताकि हमारे ग्राहकों को वास्तविक रूप में कनेक्टेड राइड शेयरिंग अनुभव हासिल हो सके।’’

हैदराबाद के साथ ही ‘ओला प्ले’ मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू के साथ चार शहरों में उपलब्ध है।
(आईएएनएस)

[@ ये चीजें देंगे दान, तो जीवन में होते रहेंगे चमत्कार ]


[@ झाडू के ये टोटके आपको बना देंगे मालामाल]


[@ क्या आपने देखी काजोल की बेटी की सेल्फी, बेहद...]