businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओकिनावा स्कूटर्स ने पेटीएम के साथ साझेदारी की

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 okinawa scooters partnership with paytm 194983नई दिल्ली। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे व्यापक ई-ऑटोमोबाइल उत्पादक-ओकिनावा ने अपने प्रमुख वाहनों में से एक रिज स्कूटर को बेचने के लिए भारत के सबसे बड़े मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पेटीएम के साथ साझेदारी की है। कैशबैक के रूप में प्रस्तुत किए गए 2000 रुपए के साथ, रिज की प्रत्येक बिक्री ज्यादा ग्राहकों को ई-वाहन को चुनने के लिए प्रोत्साहित करेगी और देश में दीर्घकालिक परिवहन की संस्कृति का विस्तार करेगी।
अपने सुंदर एयरोडाइनेमिक डिजाइन के साथए रिज कई प्रकार के फीचर्स प्रस्तुत करता है। जैसे कि अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रिअर एंड पर डुअल ट्यूब तकनीक के साथ डबल शॉकर।
यह ई-वाहन 60वी/24एएच वीआरएलए बैटरी के साथ आता है जो आमतौर पर 4-6 घंटे के अंदर पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। आपातकाल की स्थिति में, वैकल्पिक फास्ट मोड का प्रयोग किया जा सकता है, जो कि बैटरी को 1-2 घंटे के अंदर चार्ज कर सकता है।
ओकिनावा स्कूटर्स के एमडी जीतेंदर शर्मा ने कहा, हम भारत के सबसे प्रसिद्ध डिजिटल वॉलेट और व्यापार प्लेटफार्म-पेटीएम के साथ साझेदारी करके काफी आनंदित हैं। हमारा विश्वास है कि रिज और पेटीएम के साथ हमारी यह साझेदारी ऐसा परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।



[@ देश के इन मंदिरों के बारे में आपने सुना है क्या ?]


[@ क्यों असफल रहा ​कल्कि का निजी और फिल्मी करियर]


[@ घरेलू मैदानों पर अश्विन से ऐसे आगे हैं रवींद्र जडेजा, देखें टॉप-10]