businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओकाया ने 1150 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 okaya aims to clock rs 1150 cr revenue this fiscal 314123नई दिल्ली। भारत की तीसरी सबसे बड़ी पॉवर बैक-अप कंपनी ओकाया पॉवर प्राईवेट लिमिटेड ने लिथियम आयन बैटरी बाजार की बड़ी हिस्सेदारी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने की योजना बनाई है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में ओकाया का टर्न ऑवर 720 करोड़ रुपये था और वित्तीय वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 1150 करोड़ रूपये राजस्व हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

अभी हाल ही में कंपनी लिथियम आयन बैटरी सेगमेंट में बड़े पैमाने पर उतरने की घोषणा की है। कंपनी का लक्ष्य लिथियम सेगमेंट में अपने कारोबार के पहले 9 महीने के भीतर 150 करोड़ का राजस्व हासिल करना है।

लिथियम सेगमेंट अभी 450 करोड़ रुपये का बढ़ता हुआ बाजार है। ओकाया 2022 तक प्रति वर्ष 100 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना देख रही है। भारत में 2030 तक लिथियम बैटरी का बाजार 1.90 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
 
लिथियम आयन बैटरी की आवश्यकताओं के अनुरूप कस्टमाईज्ड सोल्यूशन प्रदान करते हुए ओकाया, सोलर पॉवर परियोजनाओं, दोपहिया वाहनों, ई-रिक्शा एवं यूपीएस सेगमेंट में पहले से ही अपना दबदबा कायम कर चुका है। चार पहिया सेगमेंट में भी लिथियम आयन बैटरी की आपूर्ति के लिए ओकाया की कुछ प्रमुख ओईएम के साथ जुडऩे की उम्मीद है।  
 
ओकाया के डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा, ‘‘नीति आयोग के 2030 के लक्ष्य के अनुरूप लीथियम बैटरी की हिस्सेदारी नियमित लीड एसिड बैटरी की तुलना में 9 गुना से अधिक होने की संभावना है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘लिथियम आयन बैटरी में हमने पारंपरिक बैटरी की तुलना में आकार को कम कर दिया है, जिससे बहुत कम जगह में अधिक ऊर्जा का संग्रहण हो रहा है। उच्च जीवन चक्र और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ये हल्के वजन की बैटरी रेंज नियमित लीड एसिड बैटरी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्हें मात दे रहे हैं। हमारा ध्यान सुरक्षा और प्रदर्शन पर है। हमने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए अपनी बैटरी प्रबंधन प्रणाली विकसित की है।’’
(आईएएनएस)

[@ सौंदर्य पाठ्यक्रमों से दें करियर को पंख]


[@ वस्त्र बताते हैं व्यक्तित्व,व्यवसाय,चरित्र के बारे में...]


[@ नींद में आते हैं बुरे सपने? हो जाइए सावधान!]