businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तेल की कीमतें 2014 के बाद पहली बार 70 डॉलर से ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 oil prices above 70 dollar for 1st time since 2014 311619वाशिंगटन। तेल की कीमतें सोमवार को 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गईं। नवंबर 2014 के बाद पहली बार तेल की कीमतों में इतना उछाल आया है।

सीएनएन के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2015 ईरान परमाणु समझौते से अलग होने की संभावनाओं की वजह से तेहरान को और अधिक कच्चा तेल निर्यात करने की अनुमति मिली, जो तेल की कीमतें के बढऩे के कारणों में से एक है।

मजबूत वैश्विक मांग और ओपेक और रूस द्वारा तेल आपूर्ति की कटौती की वजह से भी कीमतें बढ़ी हैं।

अमेरिकी तेल कीमतें इस साल की शुरुआत से 16 फीसदी से अधिक बढ़ गई हैं।
(आईएएनएस)

[@ जिंदा है रावण की बहन सूर्पणखा, कर रही हैं कई चमत्कार ]


[@ शादी के बाद बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों को कहा अलविदा]


[@ कैसे बनते हैं आसाराम और राधे मां जैसे ढोंगी भगवान]