businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वेबसाइट पंजीकरणों की संख्या 33.24 करोड़ हुई

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 number of website domain registrations was 3324 million 296107बेंगलुरू। डोमेन नाम और इंटरनेट सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक अगुआ कंपनी ‘वेरीसाइन’ ने बुधवार को घोषणा की कि साल 2017 की चौथी तिमाही में लगभग 17 लाख डोमेन पंजीकरण हुए हैं।

इसके साथ ही सभी शीर्ष स्तरीय डोमेन (टीएलडीज) में डोमेन पंजीकरणों की कुल संख्या 33.24 लाख हो गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल 2017 में ‘डॉट कॉम’ और ‘डॉट नेट’ डोमेन के कुल 90 लाख पंजीकरण हुए, जबकि 2016 में 88 लाख हुए थे।

साल 2017 की चौथी तिमाही के अंत तक डोमेन नाम आधार पर ‘डॉट कॉम’ और ‘डॉट नेट’ टीएलडीज के संयुक्त डोमेन पंजीकरण लगभग 14.64 करोड़ हो गए हैं। हालांकि इतने डोमेन कंफिगर नहीं हुए हैं।

कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर, 2017 को ‘डॉट कॉम’ डोमेन नाम आधार के डोमेन पंजीकरणों की कुल संख्या 13.19 लाख थी, जबकि ‘डॉट नेट’ डोमेन नाम आधार की कुल संख्या 1.45 करोड़ थी।
(आईएएनएस)

[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]


[@ ये पांच बेहतरीन करियर ऑप्शन बना देंगे आपको मालामाल]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]