businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई कार्ड के ग्राहकों की संख्या 60 लाख पार पहुंची

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 number of customers of sbi card reached 60 lakhs 314119नई दिल्ली। प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड के कार्डधारकों की संख्या 60 लाख से अधिक पहुंच गई है। एसबीआई कार्ड ने सितंबर 2017 और फरवरी 2018 के बीच 6 महीनों में 10 लाख अधिक ग्राहकों को जोड़ा है। यह अब तक की सबसे तेज वृद्धि है।  

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसबीआई कार्ड ने देश में दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी के रूप में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है और इसकी बाजार हिस्सेदारी बढक़र 16 प्रतिशत पहुंच गई है। कंपनी ने सितंबर 2017 में 50 लाख ग्राहकों की उपलब्धि हासिल की थी। अक्टूबर 2016 और सितंबर 2017 के बीच इसने 10 लाख काड्र्स जोड़े थे। तब से वृद्धि दर दोगुनी हो गई है। औसत मासिक कार्ड खर्च गत वर्ष के 4000 करोड़ रुपये की तुलना में बढक़र 7000 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
 
एसबीइआई कार्ड के एमडी एवं सीईओ हरदयाल प्रसाद ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में हमने कार्ड खर्च पर 40 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की है, जबकि उद्योग वृद्धि दर लगभग 25 प्रतिशत है। काड्र्स की संख्या और खर्च दोनों पर हमारी बाजार हिस्सेदारी निरंतर बढ़ी है।’’
 
वित्त वर्ष 2017 से वित्त वर्ष 2018 के पिछले एक साल में कंपनी ने औसत मासिक कार्ड खर्च में वर्ष-दर-वर्ष 75 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हासिल की है, जोकि उद्योग वृद्धि दर से तकरीबन दोगुनी है। ग्राहक आधार पर बाजार हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से 16 प्रतिशत तक बढ़ गई है, जबकि कार्ड खर्च पर हिस्सेदारी वित्त वर्ष 17 से वित्त वर्ष 18 में 13 प्रतिशत से 16 प्रतिशत तक बढ़ी है।
 (आईएएनएस)

[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]


[@ इन 10 बातों का रखें ध्यान..मिलेगी अच्छी नौकरी!]


[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]