businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी ने एक दिन में सर्वाधिक बिजली उत्पादन रिकार्ड बनाया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ntpc records highest power generation in one day 297975नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने एक ही दिन में सबसे ज्यादा सकल बिजली उत्पादन 28 फरवरी को किया, जो गर्मियों के सीजन में बिजली की बढ़ती मांग को लेकर कंपनी की तैयारी को दिखाता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीपीसी समूह ने अपने संयुक्त उद्यम परियोजनाओं के साथ फरवरी के आखिरी दिन अपने कोयला, गैस, हाइड्रो, सौर और पवन ऊर्जा स्टेशनों से अब तक का सबसे अधिक रिकार्ड 90.75 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया।

वहीं, एकल आधार पर महारत्न कंपनी ने 28 फरवरी को कुल 81.93 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जो किसी एक दिन का अब तक का सबसे उच्च स्तर है। फरवरी में एनटीपीसी का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 79.38 फीसदी रहा।

एनटीपीसी समूह ने वर्तमान तिमाही में उत्पाद में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।  (आईएएनएस)

[@ दिन में खाना खाने के बाद न करें ये काम ]


[@ बच्चा सीखने में हो धीमा तो खिलाओ दालचीनी ]


[@ साडी क्विन: शिल्पा शेट्टी, आइए डालते हैं एक नज़र....]