businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी का मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | July 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ntpc q1 net profit up 12 percent 241700मुंबई। वित्तवर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में प्रमुख ऊर्जा उत्पादन कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने मुनाफे में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,618.17 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह 2,338.61 करोड़ रुपये थी।

एनटीपीसी ने बंबई स्टॉकएक्सचेंज (बीएसई) को बताया कि चालू वित्त वर्ष पहली तिमाही में उसकी आय 7 प्रतिशत बढक़र 20,541.93 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 19,220.80 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में एनटीपीसी ने 71.60 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समानावधि के दौरान 71.50 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया था।’’  

कंपनी ने कहा, ‘‘इसमें से एनटीपीसी ने खुद से 64.41 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया।’’

(आईएएनएस)

[@ हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10]


[@ दूध किसके पहले-किसके बाद नहीं पीएं... ]


[@ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं एमएस धोनी, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज]