businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी का मुनाफा 2 फीसदी घटकर 2445 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | Nov 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ntpc profit is 2445 crore rupees decrease by 2 percent 271625नई दिल्ली। सरकारी बिजली उत्पादक कंपनी, एनटीपीसी ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में मुनाफे में 2.3 फीसदी की गिरावट की जानकारी दी है, जोकि 2,444.80 करोड़ रुपये रहा। शेयर बाजार में दाखिल की गई नियामकीय रपट में कंपनी ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 2,469.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के परिचालन आय में 1.6 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 19,698.8 करोड़ रुपये रही। जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के दौरान यह 19,397.9 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में कंपनी के बिजली उत्पादन में 7.35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के राजस्व में 1.89 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 19,960 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 19,589 करोड़ रुपये थी। एनटीपीसी की अन्य आय में समीक्षाधीन तिमाही में 37 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 261.6 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 190.6 करोड़ रुपये थी।

[@ तस्वीरों में देखें,धरती पर मौजूद 20 खूबसूरत रास्ते]


[@ हॉलीवुड एक्टर ने खोली बॉलीवुड लव बर्ड की पोल!]


[@ जानिए, दिमाग कैसे रोकता है गैरजरूरी सूचनाएं]